पाकिस्तान की हार पर लोग बोले- 'बाप- बाप होता है', सोशल मीडिया पर दिखा ट्रोलिंग का तांडव
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 12:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। दुबई में हुए इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह लगातार तीसरी हार थी और सोशल मीडिया यूजर्स ने पाकिस्तानी टीम का जमकर मजाक उड़ाया।
Team 3-0
— Pathan Bhai (@PathanBhaiii) September 28, 2025
Army 93000-0#INDvPAK #INDvsPAK #PAKvsIND #indvspak2025 #IndianCricket #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/5htRDwUwnl
<
Baap Baap Hota Hai!#INDvsPAK pic.twitter.com/oi2WQCzUXt
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) September 28, 2025
>
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का तांडव
तीन मुकाबलों में लगातार पाकिस्तान की हार के बाद ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मीम्स का बवंडर शुरू हो गया। यूजर्स ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके कप्तान सलमान अली आगा को लेकर मजेदार पोस्ट और मीम्स शेयर किए।
मीम्स में ऐसा दिखाया पाकिस्तान
-
एक पोस्ट में सलमान अली आगा की फोटो के साथ लिखा गया: “हम यह हार अपनी पाकिस्तानी सेना को समर्पित करते हैं। वह कभी नहीं जीतते और न ही हम।”
-
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ और सेना के अफसर की फोटो के साथ मजेदार कैप्शन बनाया गया।
-
एक पोस्ट में पाकिस्तान टीम के हाथों में आटे का बोरा दिखाया गया, जिस पर लिखा था: “पाकिस्तानी टीम कराची जाती हुई।”<
-
Whats the similarity between Pakistan cricket team and its aand forces?#INDvsPAK #AsiaCup pic.twitter.com/exKuagxmwA
— Cabinet Minister, Ministry of Memes,🇮🇳 (@memenist_) September 28, 2025 -
हारिस राऊफ का हाथ से जेस्चर और बुमराह द्वारा बोल्ड करने के बाद का मीम भी वायरल हुआ, जिसका कैप्शन था- “बाप-बाप होता है।”
-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की फोटो के साथ लिखा गया कि “फाइनल टेलीकास्ट नहीं करवाऊंगा और बाद में सोशल मीडिया पर बोल दूंगा कि हम जीत गए।
<
Pakistan 🇺🇸 packing up to Karachi#INDvsPAK pic.twitter.com/kU77fRKjqV
— Wahida 🇦🇫 (@RealWahidaAFG) September 28, 2025
>
IND vs PAK: लगातार तीसरी हार
एशिया कप 2025 में भारत-पाक मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया। तीनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस बार भी फाइनल में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की और पाकिस्तान के लगातार हारने की कहानी को सोशल मीडिया ने मीम्स और ट्रोलिंग के जरिए रौशन किया।