चाय की चुस्की ले रहे थे लोग, तभी दुकान में जा घुसा ट्रक; युवक की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 10:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली मार्ग पर रामपुर गांव के पास बुधवार को एक ट्रक सड़क किनारे चाय की दुकान में जा घुसा। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब छह बजे हुई।
सिकंदराराऊ की ओर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पहले चाय की दुकान में घुसा और फिर पास के एक घर से जा टकराया। इस घटना में लोकेश (28) नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वह अपनी गाड़ी खड़ी करके दुकान पर चाय पी रहा था। तभी ट्रक ने दुकान में टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में सोबरन सिंह (30) नामक एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।