पुंछ में कर्फ्यू में ढील, ईद के लिए जनवरों की खरीदारी के लिए जुटे लोग

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 02:26 PM (IST)

 पुंछ : जिले में छह दिनों के बाद प्रशासन की तरफ से कर्फ्यू में ढील दिए जाने के साथ ही बकरीद के लिए लोग खरीदारी में जुट गये।  डिग्री कालेज पुंछ में कुर्बानी के जनवारों की मंडी स्थापित की गई, जिसके चलते  जानवरों की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। परन्तू इस दोरान भेड़ बकरों की कीमते अधिक होने के कारण खरीदारी करने के लिए पहुंचे लोगों में भारी निराशा और रोष देखने को मिला।

 

अधिकतर लोगों का कहना था कि एक तो पिछले कई दिनों से कर्फ्यू होने के कारण बाहर से ईद पर ब्रिक्री के लिए जानवर नहीं आ पा रहे थे  और उस पर से प्रशासन की तरफ जो मंडी लगाई गई है उसमें  भेड़-बकरों के जो दाम तय किए हैं वो बहुत ज्यादा हैं।  अधिकतर खरीदारों का कहना है कि हालात सही न होने के कारण इस बार भेड़ बकरों की कीमतें पिछले वर्ष से दोगुनी हो गई हैं। जानवर बेचने वाले हालात खराब होने का लाभ उठाना चाहते हैं और किसी भी जानवर की कीमत 20 हजार से कम नहीं बता रहे हैं बल्कि कुछ तो कीमत 80 हजार रूपय बता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News