​​​​​​​कार-लॉरी की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत; शादी की खरीदारी करने गए थे हैदराबाद

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में शनिवार तड़के एक कार और लॉरी के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। गूटी सकर्ल इंस्पेक्टर वेंकटरामी रेड्डी ने कहा कि जिले में गूटी मंडल के बाहरी इलाके में एनएच 44 पर रानी नगर कॉलोनी के रहने वाले एक परिवार के आठ सदस्य 27 मई को होने वाली युवक सुरूज बाशा (28) की शादी के लिए खरीदारी करने हैदराबाद गए थे। जब वे हैदराबाद से वापस अनंतपुर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में सुरूज सहित चार और लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा, ‘‘हाईवे पर रॉयल ढाबा होटल के पास उनकी कार एक लॉरी से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की गूटी के जीजीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान अली साहेब (58), शेख सुरूज बाशा, मोहम्मद अयान (06), अमन (04) और रेहेना बेगम (40) के रूप में हुई। जांच में पता चला है कि ड्राइवर नींद में था, जिसके कारण कार लॉरी से टकरा गई। घायलों को जीजीएच में भर्ती कराया गया जहां जाहित और मोहम्मद गौस की हालत गंभीर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News