डिजिटल इंडिया के दौर में गलियों और नालियों की बदहाली,  फूटा लोगों का गुस्सा

punjabkesari.in Friday, Jul 12, 2019 - 07:25 PM (IST)

कठुआ :  शहर के वार्ड नं.-4 में गलियों एवं नालियों की बदहाल स्थिति के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर नगर परिषद ने उनकी कोई सुध नहीं ली तो इसके विरोध में वे आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगें। प्रदर्शनकारियों में युवा सुरेंद्र जोंटी ने कहा कि शर्म की बात है कि इस वार्ड को नगर परिषद कोई तवज्जो नहीं दे रही। कई गलियों के कार्य हा रहे हैं लेकिन उनके मोहल्ले की अनदेखी की जा रही है। यहां नालियों, गलियों की हालत खस्ता है। पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं है। कई बार नगर परिषद के अधिकारियों के समक्ष समस्या लाई गई है लेकिन हैरानगी है कि अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए।

 

उन्होंने कहा कि आगामी बरसात के मौसम में गलियां यहां तालाब का रूप धारण कर लेंगी। लोगों को आने जाने में परेशानियां आएंगी लेकिन नगर परिषद मौन है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का जल्द समाधान न किया गया और उनकी गलियों, नालियों की हालत को ठीक न किया गया तो इसके विरोध में वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News