VIDEO : एक-एक बूंद पानी के लिए मौत को चैलेंज दे रहे इस गांव के लोग

punjabkesari.in Thursday, May 17, 2018 - 04:42 PM (IST)

देवासः पानी की एक-एक बूंद की कीमत कोई इस गांव के लोगों से पूछे जो इसे पाने के लिए खुद की जिंदगी को दांव पर लगा देते हैं। इस गांव के लोगों के आंगन से नल, ट्यूबवेल सूख चुके हैं। गर्मियों के दिनों में इस गांव में सूखे जैसा हाल हो जाते हैं। पानी के लिए ये लोग कुओं पर निर्भर रहते हैं। ये कुएं इतने खतरनाक होते हैं कि न जाने अब तक कितने लोग इसके ग्रास बन चुके हैं लेकिन जिंदा रहने के लिए पानी जरूर है। प्यासे रहकर तिल-तिल मरने से बेहतर ये लोग पानी पाने की जद्दोजहद करने का विकल्प चुनते हैं।

देवास गांव में लोग एक बाल्टी पानी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर गहरे कुएं से पानी भरने के लिए जाते हैं। यह कुआं कई मौतों का गवाह है। वहीं गांव के लोगों का इस बारे में कहना है कि क्या करें जीा है तो पानी तो चाहिए। प्रशासन यहां के लोगों की समस्याओं से अवगत हैं इसलिए सरकार की योजना के तहत इनके गांव में हैंडपंप लगाए गए हैं, लेकिन बदकिस्मती यह है कि वो चलते ही नहीं हैं। जाहिर-सी बात है कि सरकार ने योजना के तहत हैंडपंप तो लगा दिए लेकिन इसमें पानी आए या नहीं इस पर कोई सुध नहीं ले रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News