ममता बनर्जी ने किया ऐलान, बंगाल के लोगों को मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Sunday, Jan 10, 2021 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन मिलेगा। ममता बनर्जी ने कहा कि हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि बंगाल की जनता को फ्री में कोरोना वैक्सीन मिले। बता दें कि इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार भाजपा बंगाल में सत्ता हासिल करने के लिए काफी जोर लगा रही है। चुनाव से पहले ममता बनर्जी का यह बड़ा बयान है, दरअसल वो इस घोषणा के जरिए बंगाल के लोगों को साधने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

PunjabKesari

वहीं इससे पहले शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में किसानों तक पहुंच बनाने और उन्हें ‘न्याय दिलाने' के वादे के साथ शनिवार को इस आस में ‘एक मुट्ठी चावल' अभियान शुरू किया कि राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को भारी बहुमत मिलेगा।

PunjabKesari

कोलकाता से डायमंड हार्बर की उनकी यात्रा के दौरान गत 10 दिसंबर को उनके काफिले पर हुए हमले के बाद नड्डा की यह पहली बंगाल यात्रा है। नड्डा ने किसानों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में ‘कृषक सुरक्षा अभियान' और ‘एक मुट्ठी चावल' कार्यक्रम शुरू किया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News