फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे भारत में लोग, इजरायल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 11:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इजरायल और हमास जंग को पूरी दुनिया की लड़ाई बन चुकी है। इजरायल का दावा है कि जंग की इस स्थिति में 80 देश उनके साथ खड़े है। इस बीच भारत के दो शहरों चेन्नई और कोलकाता में इजरायल के खिलाफ प्रदर्शन किए गए है। वहीं, 13 अक्टूबर को एसआईओ इंडिया नामक संगठन इजरायल के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे है। चेन्नई में तमिलनाडु मुस्लिम मुनेत्र कझगम फिलिस्तीन के समर्थन में सड़कों पर उतर आया है। फिलिस्तीनी नागरिकों पर इजरायल के हमले के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। 

PunjabKesari

कोलकाता में माइनॉरिटी यूथ फोरम के सदस्य फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी फिलिस्तीन की आजादी  के बैनर लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन का कहना है कि भारत को इस मसले पर निष्पक्ष रुख अख्तियार करना चाहिए। उन्हें आंख मूंदकर इजरायल का समर्थन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री को भेजेने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।

PunjabKesari

इजरायल ने गाजा में 752 आवासीय इमारतों को नष्ट किया: हमास

इजरायल ने शनिवार से अब तक गाजा पर हवाई हमलों में लगभग 752 आवासीय इमारतों को नष्ट किया है। एक फिलिस्तीनी अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को भेजे गए एक प्रेस बयान में हमास द्वारा संचालित सरकारी मीडिया कार्यालय के प्रमुख सलामा मारौफ ने कहा कि 42 सरकारी मुख्यालय और दर्जनों सार्वजनिक सुविधाएं और प्रतिष्ठान भी नष्ट हो गए। इसके अलावा लगभग 89 विद्यालयों पर हमले हुए और उनमें से नौ अब तक चालू नहीं हुए।

PunjabKesari

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गाजा पर इजरायली हमलों को रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि गाजा पट्टी से सटे दक्षिणी इजरायली शहरों पर शनिवार को हमास के अचानक हमले के बाद इजरायली हवाई हमले हुए। संघर्ष के इस दौर में दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है। हमलों में गुरुवार तक मरने वालों की संख्या 2,700 से अधिक हो गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News