पानी से भरे नेशनल हाइवे पर जमकर नाचे लोग, सोशल मीडिया पर Video वायरल

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 01:42 PM (IST)

हैदराबादः कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जो इस तनाव भरी स्थिति में खुशियां बिखेर रहा है। दरअसल बेलगावी से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें देखकर मुश्किल वक्त में भी मुस्कराते रहने और साथ मिलकर हर मुसीबत का सामना करने की सीख मिल रही है। दरअसल, बेलगावी का यमगरनी गांव भारी जलभराव हुआ पड़ा और यहां लोग बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। ऐसे में गांव के लोग पानी में डूब चुके नैशनल हाइवे पर खड़े होकर ऐसे नाच रहे हैं मानो उनके सामने कोई समस्या है ही नहीं।

 

सोशल मीडिया पर वायर हो रहे वीडियो में लोग ढोल और डीजे की थाप पर मस्त होकर नाच रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक काफी लोग शेयर कर चुके हैं और कमेंट कर रहे हैं कि इन लोगों से सीखना चाहिए कि खुशियों के कुछ पल कैसे चुराने हैं। ऐसी स्थिति में भी इनके चेहरे पर मुस्कान सच में काबिले-तारीफ है। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में बाढ़ जनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या सात हो गई है।राज्य के 30 में से 15 जिले बाढ़ की गिरफ्त में हैं जहां सामान्य जन जीवन प्रभावित है। राज्य के कई जगहों पर भूस्खलन और पेड़ों के गिरने से सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित है। उत्तर कर्नाटक के कई हिस्सों और पश्चिमी घाट के अंतर्गत आने वाले जिलों में में बुधवार भी भारी बारिश हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News