इस अस्पताल में रिश्तेदारों की आत्माओं को लेने आते हैं लोग

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2016 - 09:20 PM (IST)

बूंदी : यह अंधविश्वास नहीं है तो और क्या है। एक महिला अस्पताल के बाहर कुछ लोग तीन चार दिन से डटे हुए थे। ये किसी धरने के कारण नहीं डटे थे बल्कि ये लोग अपने परिजनों की आत्माओं को लेने आए थे। इस काम के लिए ये बाकायदा पूजा-पाठ में तल्लीन थे।
अस्पताल के अंदर और बाहर पूजा-पाठ कर अपनों की आत्मा लेने आए ग्रामीणों का कहना था कि ऐसा करने से उनके परिवार में अनिष्ट नहीं होगा और शांति बनी रहेगी। देर रात तक भी ये सब चलता रहा। रविवार को अस्पताल प्रशासन ने यह सब बलपूर्वक बंद करवा दिया। अस्पताल अधीक्षक गजानंद वर्मा ने कहा कि यह सारा अंधविश्वास है।
 
ग्रामीणों के बच्चों की हुई थी यहां मौत
यहां बसौली के देवपुरा व गोविन्दपुरा निवासी ग्रामीणों के कुछ बच्चे बीमारी के कारण इस महिला अस्पताल में मर गये थे। यह दुखद घटना काफी साल पहले हुई। बस तभी से उन बच्चों के परिजनों का मानना है कि बच्चों की आकस्मिक मौत के कारण उनकी आत्मा उनकी माताओं को परेशान करती हैं। इसी से निजात के लिये यह टोटका ग्रामीण अपनाते हैं। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News