BHIM UPI:  अकाउंट में 1 रुपया भी नहीं तो भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, BHIM ऐप का ये नया फीचर बदल देगा डिजिटल लेन-देन का तरीका

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 01:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपके बैंक अकाउंट में एक भी रुपया नहीं है, तब भी अब आप UPI से पेमेंट कर सकते हैं। चौंकाने वाली बात जरूर है, लेकिन यह मुमकिन हुआ है BHIM UPI ऐप के नए इनोवेटिव फीचर "UPI सर्कल" की मदद से। यह फीचर भरोसे और स्मार्ट सेटिंग्स पर आधारित है, जो खासकर उन लोगों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है, जिनके पास तुरंत पैसे नहीं होते लेकिन पेमेंट करना ज़रूरी हो जाता है।

क्या है UPI Circle
यह फीचर दरअसल एक तरह की 'विश्वास प्रणाली' पर आधारित है, जिसमें आप अपने परिवार के सदस्यों या भरोसेमंद दोस्तों को अपने बैंक खाते से लेन-देन की अनुमति दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए कि आपने अपने किसी करीबी को ₹2000 की लिमिट के साथ लिंक किया है, तो वह व्यक्ति उस लिमिट तक आपके खाते से UPI पेमेंट कर सकता है – चाहे उस समय आपके खाते में बैलेंस हो या नहीं।

खास बात:
हर ट्रांजैक्शन के लिए आप मैन्युअल अप्रूवल भी सेट कर सकते हैं।
यह पूरी तरह आप पर निर्भर है कि आप किसे यह एक्सेस देना चाहते हैं और कितनी लिमिट के साथ।

कैसे करें UPI Circle फीचर को एक्टिवेट?
इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

BHIM UPI ऐप खोलें
-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें
-ऐप में “UPI Circle” नाम का विकल्प मिलेगा – उस पर क्लिक करें
-जिसे आप जोड़ना चाहते हैं, उसका मोबाइल नंबर / UPI ID डालें या QR कोड स्कैन करें
-तय करें कि वह व्यक्ति कितनी राशि तक का लेन-देन कर सकता है
-चाहें तो ट्रांजैक्शन पर आपकी मैन्युअल अनुमति की सेटिंग भी जोड़ें
-अंत में UPI PIN डालकर कन्फर्म करें
-अब आपका चुना हुआ व्यक्ति आपके खाते से UPI पेमेंट कर सकेगा – वो भी बिना किसी शुल्क या ब्याज के।

 किसके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी?
-बुजुर्ग, जिन्हें डिजिटल पेमेंट में सहारा चाहिए
-स्टूडेंट्स, जिनके पास अकसर लिमिटेड बैलेंस होता है
-घरेलू महिलाएं या वे सदस्य जिनके पास अपनी इनकम नहीं होती
-आपात स्थितियों में जब तुरंत भुगतान करना जरूरी हो और अकाउंट में बैलेंस न हो

क्यों है यह फीचर इतना खास?
-बिना कैश के भी तुरंत UPI पेमेंट
-ब्याज या अतिरिक्त चार्ज नहीं
-अपनों के लिए एक सुरक्षित डिजिटल सपोर्ट
-लेन-देन पर आपकी पूरी निगरानी और नियंत्रण 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News