'99000 दो और जिंदगी भर खाओ' पानी पूरी वाले का महाऑफर (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 07:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नागपुर में एक फिल्म निर्माता तुकाराम बिडकर ने अपनी पानी पूरी की दुकान पर ग्राहकों के लिए ऐसा ऑफर दिया है कि कोई भी गोलगप्पे खाने का शौक रखता हो, वह इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता। तुकाराम बिडकर ने पानी पूरी के शौकिनों के लिए एक खास और आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत ग्राहक भरपेट गोलगप्पे खाकर भारी इनाम जीत सकते हैं। इस ऑफर के तहत अगर कोई ग्राहक एक बार में 151 पानी पूरी खाता है, तो उसे 21 हजार रुपये का नगद इनाम मिलेगा। अब सबसे आकर्षक ऑफर, जो शायद किसी ने कभी नहीं सुना होगा। तुकाराम बिडकर ने अपनी दुकान पर लाइफटाइम फ्री पानी पूरी का ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत अगर कोई ग्राहक एक बार में 99,000 रुपये जमा करता है, तो उसे जिंदगी भर के लिए फ्री पानी पूरी मिलेगी। इस पैक का फायदा उठाकर ग्राहक किसी भी समय दुकान पर जाकर गोलगप्पे का स्वाद ले सकते हैं। हां, यह बिल्कुल सही है!

151 पानी पूरी खाकर जीतें 21 हजार रुपये
अगर आप पानी पूरी के शौकिन हैं, तो नागपुर में बिडकर की दुकान पर आपके लिए यह शानदार अवसर है। दुकान पर लगे पोस्टर में यह लिखा है कि अगर आप एक ही बार में 151 पानी पूरी खा लेते हैं, तो आपको 21 हजार रुपये नगद इनाम दिया जाएगा। अब सोचिए, स्वादिष्ट पानी पूरी के साथ इतना अच्छा इनाम भी मिल सकता है! न केवल एक बार की प्रतियोगिता, बल्कि तुकाराम बिडकर ने अपने ग्राहकों के लिए और भी लुभावने ऑफर दिए हैं। इसके तहत, अगर कोई ग्राहक वीकली, मंथली या सालभर का पैक खरीदता है, तो उसे फ्री में पानी पूरी खाने का मौका मिलेगा।
 


साप्ताहिक पैक
अगर कोई ग्राहक सप्ताह भर फ्री पानी पूरी खाना चाहता है, तो उसे एक बार में 600 रुपये जमा करने होंगे। इस पैक के तहत उसे पूरे सप्ताह भर जितनी चाहें, उतनी गोलगप्पे खाने का मौका मिलेगा।

मासिक पैक
यदि कोई ग्राहक पूरे महीने पानी पूरी का लुत्फ उठाना चाहता है, तो उसे पांच हजार रुपये देने होंगे। इसके साथ-साथ वह 500 रुपये तक के किसी भी खाद्य पदार्थ का भी मुफ्त में आनंद ले सकता है। और तो और, छह महीने लगातार पानी पूरी खाकर अगर वह छठे महीने तक पहुंचता है, तो उसे 30 हजार रुपये का नगद इनाम भी मिलेगा।

वार्षिक पैक
जो ग्राहक सालभर के लिए गोलगप्पे खा सकते हैं, वह सिर्फ पांच हजार रुपये में इस पैक का हिस्सा बन सकते हैं। इस पैक के तहत ग्राहक साल भर में 10 हजार रुपये तक की पानी पूरी फ्री में खा सकते हैं। इसके अलावा, यदि कोई ग्राहक रोजाना पानी पूरी खाता है, तो वह 95 रुपये में अनगिनत गोलगप्पे खा सकता है।

लाइफटाइम पैक
अब सबसे आकर्षक ऑफर, जो शायद किसी ने कभी नहीं सुना होगा। तुकाराम बिडकर ने अपनी दुकान पर लाइफटाइम फ्री पानी पूरी का ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत अगर कोई ग्राहक एक बार में 99,000 रुपये जमा करता है, तो उसे जिंदगी भर के लिए फ्री पानी पूरी मिलेगी। इस पैक का फायदा उठाकर ग्राहक किसी भी समय दुकान पर जाकर गोलगप्पे का स्वाद ले सकते हैं।

पानी पूरी के शौकिनों के लिए स्वर्ग से कम नहीं
अगर आप भी गोलगप्पे के शौकिन हैं और ये ऑफर आपके लिए आकर्षक लगते हैं, तो फिर नागपुर की तुकाराम बिडकर की दुकान पर जाना न भूलें। यहां आपको सिर्फ स्वाद ही नहीं मिलेगा, बल्कि भरपूर इनाम भी मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News