Delhi coaching accident: बेसमेंट में दम तोड़ने वाली तान्या सोनी को थी कविता पसंद, IAS अफसर बनना था सपना, एक ही झटके में खत्म हुए सपने

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 01:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी में डूबने से दम तोड़ने वाली 25 वर्षीय तान्या सोनी को कविता पसंद थी, वह कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नियमित रूप से शामिल होती थी और उसने यूपीएससी प्रवेश परीक्षा पास करने और सिविल सेवाओं में शामिल होने का दृढ़ संकल्प किया था। लेकिन एक बरसात के दिन उसके जीवन और उसके सपनों को खत्म कर दिया।

तान्या उन तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों में से हैं जिनकी शनिवार को दिल्ली के राजेंद्र नगर में राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से मौत हो गई। 25 वर्षीया मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थी, लेकिन कॉलेज में दाखिला लेने के बाद से वह दिल्ली में थी। राजनीति विज्ञान में स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद वह आईएएस प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। उसके माता-पिता तेलंगाना में रहते हैं, जहां उसके पिता काम करते हैं।

जब उसके पिता विजय कुमार को खबर मिली तो वह लखनऊ जा रहे थे। उन्होंने बताया, "सूचना मिलने के बाद, हम नागपुर में उतरे और दिल्ली के लिए उड़ान भरी।"

तान्या का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके बिहार स्थित घर जा रहा है। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड में काम करने वाले विजय कुमार ने कहा कि आईएएस अधिकारी बनना तान्या का बचपन का सपना था।

घर पर परिजन सदमे में
उनके औरंगाबाद स्थित घर पर परिजन सदमे में हैं। तान्या के दादाजी ने कहा कि वह परिवार में सबसे प्रतिभाशाली छात्रा थी। उनके चचेरे भाई अंकित ने कहा, "वह बहुत तेज थीं, हम सभी में सबसे तेज। उन्हें कविता पसंद थी। उन्हें नृत्य में भी रुचि थी और वह कॉलेज के कार्यक्रमों में प्रस्तुति देती थीं।"

तान्या शनिवार शाम कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी में मौजूद 20 छात्रों में से एक थी, जब भारी बारिश के कारण पानी अंदर घुस गया और छात्र फंस गए। तीन छात्रों की मौत हो गई और अन्य को बचा लिया गया।

इस घटना से नागरिक लापरवाही पर भारी आक्रोश फैल गया है और मुख्य विपक्षी भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है, जो दिल्ली में सत्ता में है और नगर निगम को भी नियंत्रित करती है। हादसे की जांच से पता चला है कि संस्थान ने नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट को लाइब्रेरी में बदल दिया था। कोचिंग सेंटर और बेसमेंट के मालिकों समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News