मरीजों को महंगे दामों पर मिलेगा खून, ब्लड बैंक सेंटरों ने रक्त की कीमतों में की बढ़ोतरी
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 05:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क. पंजाब में सरकारी ब्लड बैंक सेंटरों से एनजीओ और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को अब रक्त महंगे दामों पर मिलेगा। पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन द्वारा सभी सिविल सर्जनों और एसएमओ को जारी किए गए निर्देशों में ब्लड प्रोसेसिंग चार्जेज में बढ़ोतरी की गई है। यह नए रेट अगले सप्ताह से लागू हो सकते हैं।
नए रेट के अनुसार बदलाव
फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा: पहले मरीजों को इसके लिए सिर्फ 50 रुपए खर्च करने पड़ते थे, लेकिन अब यह 300 रुपए तक हो सकता है।
प्लेटलेट्स: प्लेटलेट्स बनाने के लिए अब 2000 रुपए प्रोसेसिंग चार्ज रखा गया है। इसके अलावा प्लेटलेट बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली किट के अलग से खर्च होते हैं, जो 7000 रुपए तक हो सकती है।
रेट में बदलाव
पहले अब
होल ब्लड 1000 1100
पैक्ड रेड सैल 300 1100
फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा 50 300
नए रेट सॉफ्टवेयर पर अभी नहीं हुए अपलोड
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन नए रेट्स की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भले ही विभाग ने ब्लड प्रोसेसिंग और टेस्टों के रेट में वृद्धि की हो, लेकिन नए रेट्स सॉफ्टवेयर पर अभी तक अपलोड नहीं किए गए हैं। इसका मतलब है कि फिलहाल मरीजों को पुराने रेट पर ही ब्लड टेस्ट और अन्य सेवाएं मिल रही हैं।