शाहरुख खान की फैन फोलोविंग, ''पठान'' ने कश्मीर में तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड...थिएटरों में हाउसफुल के बोर्ड
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2023 - 10:44 AM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर में शाहरुख खान अभिनीत ‘पठान' को देखने के लिए लोग लंबी कतार में लगे रहे। यह घाटी में 33 सालों में हाउसफुल शो करने वाली पहली फिल्म है। आतंकवादियों द्वारा धमकियों और हमलों के कारण तीन दशकों तक बंद रहने के बाद पिछले साल कश्मीर में सिनेमा हॉल फिर से खुल गए। कश्मीर के एकमात्र मल्टीप्लेक्स थिएटर के मालिक विकास धर ने बताया कि “जासूसी थ्रिलर” के सभी शो बुधवार को रिलीज होने के पहले दिन हाउसफुल रहे।
धर ने बताया, “मुझे नहीं पता था कि कश्मीर में शाहरुख खान के इतने सारे प्रशंसक हैं। पहले दिन के सभी शो पूरी तरह से बुक हो गए थे, जबकि गणतंत्र दिवस के सात में से पांच शो (के टिकट) भी बिक गए थे।” उन्होंने बताया कि यह 33 साल बाद है कि लोग कश्मीर में फिल्में देखने के लिए कतार में लग रहे हैं। जब हमने थियेटर खोला था तब यह एक सपना था और यह सच हो गया है।