केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले, कश्मीर पर सही थे पटेल, गलत थे नेहरू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 09:40 PM (IST)

अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर मुद्दे से निबटने के मामले में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू गलत थे जबकि देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल सही थे। राजग सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रसाद ने यह कहा। 

प्रसाद ने कहा, ‘ मैं कहना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर को लेकर सरदार पटेल सही थे लेकिन जवाहर लाल नेहरू गलत थे।'मंत्री ने राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को ‘ऐतिहासिक गलती' बताया। उन्होंने कहा कि उस विशेष दर्जे को खत्म करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अदम्य साहस का परिचय दिया है और ऐतिहासिक गलती को सुधारा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News