रेप केस में पादरी बजिंदर सिंह दोषी करार, 1 अप्रैल को होगा सज़ा का ऐलान

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 04:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पादरी बजिंदर सिंह पर 8 साल पुराने 8 साल पुराने बलात्कार के मामले में एक बड़ा फैसला सामने आया है। मोहाली जिला न्यायालय ने पादरी को दोषी करार दिया है। कोर्ट में चल रहे इस मुद्दे पर 1 अप्रैल को फैसला आएगा। तब तक के लिए आरोपी को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है।

बीते दिनों पादरी का एक महिला को थप्पड़ मारते हुए का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना के बाद से उन पर मामला दर्ज किया गया। कोर्ट ने पुराने केस ने पादरी को दोषी करार दिया है, वहीं उसके साथ 5 आरोपियों को बरी कर दिया है। फैसला आने के बाद पीड़िता काफी खुश है। हालाँकि, आज तक उन्हें इस लड़ाई को लड़ने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।

PunjabKesari

इस दिन होगा सज़ा का ऐलान- 

मोहाली कोर्ट 1 अप्रैल को पादरी की सज़ा का ऐलान करेगा। इस संबंध में पीड़िता परिवार ने सख्त सज़ा की डिमांड की है। 2018 के दुष्कर्म मामले की पीड़िता के पति ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी पादरी ने बार-बार बीमार होने और अन्य बहाने बनाकर अदालत में पेश होने से बचने की कोशिश की। वह अदालत को गुमराह करते हुए विदेश यात्रा करता रहा, लेकिन पीड़िता के पति ने हार नहीं मानी और मामले को आगे बढ़ाया।

पीड़िता के पति ने कहा कि इस मामले की सुनवाई के दौरान उन पर कई तरह के दबाव डाले गए और उन्हें धमकाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पादरी खुद 6 महीने जेल में रह चुका है, लेकिन सरकार और जनता के सहयोग से उन्हें अंततः न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि भगवान ने पादरी को उसके कुकर्मों की सजा दी है। अब वे चाहते हैं कि पादरी को कड़ी सजा दी जाए, ताकि वह भविष्य में ऐसा अपराध करने की कोशिश न करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News