फिर विवादों में घिरे येशु-येशु वाले पास्टर बजिंदर सिंह, महिला के साथ की मारपीट
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क. ताजपुर चर्च के पास्टर बजिंदर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना 14 फरवरी को दोपहर करीब 2:20 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में पास्टर बजिंदर सिंह कुछ युवकों और एक महिला से गुस्से में हाथापाई करते दिख रहे हैं।
वीडियो में क्या हुआ?
इस वायरल वीडियो में पास्टर बजिंदर सिंह पहले एक युवक पर डस्टबिन फेंकते हैं, फिर पास बैठी महिला पर कागज फेंकते हैं और बाद में उसे थप्पड़ मारते हैं। इसके बाद वह महिला की गर्दन पकड़ लेते हैं। इस दौरान कार्यालय में एक बच्चा और तीन महिलाएं भी मौजूद थीं। वीडियो में पास्टर को रोकने की कोशिश करते हुए कुछ लोग दिखते हैं, लेकिन वह अपनी हरकत से नहीं रुकते।
पुलिस का बयान
Wow! इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मोहाली पुलिस ने पास्टर बजिंदर सिंह को थाना माजरी बुलाया है और उनसे बयान दर्ज करने को कहा है। थाना माजरी के प्रभारी सुनील शमां ने बताया कि पुलिस को वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें पास्टर बजिंदर सिंह एक महिला को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और पास्टर को जांच के लिए थाने में बुलाया गया है। इसके बाद आरोपित के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पहले भी लगे थे आरोप यह पहली बार नहीं है, जब पास्टर बजिंदर सिंह चर्चा में हैं। इससे पहले जालंधर की एक महिला ने पास्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। महिला का आरोप था कि पास्टर ने उसे ताजपुर चर्च में बुलाकर गलत हरकत की थी, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। यह मामला अभी भी चल रहा है। पास्टर का बयान नहीं आया जब पास्टर बजिंदर सिंह से इस मामले पर संपर्क किया गया, तो उनके फोन को उनके किसी सुरक्षा कर्मी ने उठाया। सुरक्षा कर्मी ने बताया कि पास्टर के पास कोई निजी मोबाइल नंबर नहीं है और वह इस समय बात नहीं कर सकते हैं।
Caught on camera self-styled Christian preacher Baljinder Singh assaulting employees. This fully exposes him.. wonder what Cops waiting for?
Days earlier he was booked for sexual harassment, stalking and criminal intimidation. He was arrested in 2018 for alleged rape.… pic.twitter.com/XwxXPBnO36