अगले महीने से डाकखानों में शुरू होगी पासपोर्ट सेवा

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 01:54 AM (IST)

नई दिल्ली: डाकखानों के जरिए पासपोर्ट संबंधी सेवाओं को देने वाली योजना का प्रथम चरण 31 मार्च से पहले ही शुरू हो जाएगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वीरवार को कई ट्वीट करके यह जानकारी दी। सुषमा ने ट्वीट किया,‘‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र को कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू और झालवाड़ जैसे विभिन्न स्थानों में शुरू किया जाएगा।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘यह हमारा प्रयास है कि पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र जिनकी घोषणा पहले चरण में की गई थी वह 31 मार्च से पहले ही शुरू हो जाएं।’’ इसके साथ ही उन्होंने नए खोले गए इस केन्द्रों की सूची भी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की।

उन्होंने लिखा, ‘‘हम इस चरण में राउरकेला, संबलपुर और कोरापुट में भी केन्द्र खोलने जा रहे हैं।’’ आगरा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘आचार संहिता लागू होने के कारण मैं आगरा के बारे में जवाब नहीं दे सकती।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News