जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर गुजरने के लिए हथेली पर लगवानी होगी मुहर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 02:51 PM (IST)

श्रीनगर (मजीद) : जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने के लिए लोगों को अपने हाथ पर मुहर लगवानी पड़ रही है। लोगों की हथेली पर मजिस्ट्रेट की ओर से मुहर लगाई जा रही है। इस मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ इस तरह से कश्मीर के लोगों को उनके हाईवे का इस्तेमाल करने के लिए अनुमति दी जा रही है। उनके हाथ पर स्टैंप लगाये जा रहे हैं और लिखा जा रहा है। मैं नहीं जानता क्या कहा जाये। मैं लोगों से अपमानजनक, अमानवीय व्यवहार पर नाराज हूं।


मिली जानकारी के अनुसार यह मामला राज्य के अनंतनाग में सामने आया है। बीते दिनों हफ्ते में दो दिन तक हाईवे बंद करने संबंधी अधिसूचना भी जारी की गई थी जिसका राज्य के नेताओं ने काफी विरोध किया था। अधिसूचना में कहा गया था कि श्रीनगर, काजीगुंड, जवाहर सुरंग, बनिहाल और रामबन से होकर गुजरने वाले बारामूला-उधमपुर राजमार्ग पर नागरिक यातायात पर लगा बैन प्रभावी होगा। यह प्रतिबंध दो दिन सुबह 4 बजे से शाम 5 बजे तक लागू रहेगा। अधिकारी ने कहा था कि यह कदम लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षाबलों के काफिले पर फिदायीन आतंकी हमलों  की आशंका को खत्म करने के लिए उठाया जा रहा है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News