शराब के नशे में पति-पत्नी बना रहे थे शारीरिक संबंध, अचानक हुआ कुछ ऐसा चली गई...
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 12:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के होसुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक जिम ट्रेनर को अपनी पत्नी की संदिग्ध मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 34 वर्षीय भास्कर जो खुद एक जिम ट्रेनर है और चार जिम चलाता है ने दावा किया है कि उसकी पत्नी शशिकला की मौत 'बॉन्डेज सेक्स' के दौरान हुई। हालांकि मृतका के परिवार वालों ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक सोची-समझी हत्या बताया है।
भास्कर और शशिकला ने 2018 में प्रेम विवाह किया था। शशिकला महिलाओं के लिए एक अलग जिम चलाती थीं और इससे पहले बेंगलुरु में एक प्ले स्कूल भी चला चुकी थीं। भास्कर के अनुसार 30 अप्रैल को शराब के नशे में दोनों के बीच संबंध बन रहे थे तभी उसने शशिकला के हाथ-पैर बांध दिए और उनके गले में कपड़ा लपेट दिया। इसी दौरान शशिकला की नाक से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गईं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शशिकला के पिता अरुल ने भास्कर के दावों को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी घरेलू हिंसा का शिकार थी। अरुल ने बताया कि भास्कर ने शादी के समय 14 लाख रुपये दहेज लिया था और विवाह के बाद से ही शशिकला को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। उन्होंने यह भी बताया कि भास्कर के विवाहेतर संबंधों को लेकर भी अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे और शशिकला को पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
मृतका के परिजनों का कहना है कि यह हत्या जानबूझकर की गई है और आरोपी अब इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश कर रहा है। इस दंपति के दो छोटे बच्चे भी हैं जिनकी उम्र दो और चार साल है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भास्कर को गिरफ्तार कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है। वहीं पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जाँच कर रही है ताकि सच सामने आ सके।