कोलकाता: एअर इंडिया की फ्लाइट को बस ने मारी टक्कर, ड्राइवर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2015 - 11:17 AM (IST)

कोलकाता: एनएससीबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज तड़के एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलांयस एयर के एक खड़े विमान में जेट एयरवेज के एक यात्री कोच ने टक्कर मार दी जिससे विमान क्षतिग्रस्त हो गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे के बे नंबर 32 पर विमान खड़ा था और सिलचर के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। उसी समय जेट एयरवेज बस के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और सुबह करीब पांच बज कर 25 मिनट पर इसके बायें डैने के पास उसे टक्कर मार दी।   

एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि विमान को बड़ी क्षति पहुंची है। इसे संचालन से हटा लिया गया है। एयरलाइन ने उत्तर पूर्व के लिए दो उड़ानों को रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह में धुंध नहीं था और वायु यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News