भारत में VIP संस्कृति में कमी लाने की जरूरत : पार्रिकर

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 12:36 PM (IST)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा कि भारत में वीआईपी संस्कृति में कमी लाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को छोड़कर अन्य की वीआईपी सुरक्षा को ज्यादा विस्तार नहीं दिया जाना चाहिए। राज्य सचिवालय में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि वीआईपी संस्कृति को कम करना है। यह गलत चीज है जो इस देश में चल रही है, सुरक्षा एक तरह की मानसिकता है।

उन्होंने कहा कि देश के केंद्र बिंदु राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के अलावा हमें अनावश्यक सुरक्षा पर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। इस पर मेरा दृष्टिकोण साफ है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार राज्य सरकार को लाल बत्ती के मुद्दे पर कोई निर्देश भेजती है तो मैं इसका पूरा पालन करूंगा। पार्रिकर ने संवाददाताओं से कहा कि आप चाहते हैं कि लाल बत्ती हटा दी जाए. जिसे भी इच्छा हो जाकर ले लें, मेरा यही जवाब है, मेरी इसमें कोई रुचि नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News