पार्रिकर ने पणजी विधानसभा उपचुनाव के लिये नामांकन किया दाखिल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 02:18 PM (IST)

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज पणजी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। पणजी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 23 अगस्त को होना प्रस्तावित है।वह आज सुबह निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपने नामांकन संबंधी दस्तावेज जमा किये। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक थे। पार्रिकर ने नामांकन से पहले अपने समर्थकों से कहा कि 28 अगस्त को चुनाव परिणाम आने के बाद पणजी के लिए 365 दिन की कार्ययोजना का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना की उल्टी गिनती 29 अगस्त से शुरू हो जाएगी और ठीक एक साल बाद यह योजना पूरी हो जाएगी। 

पार्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से दिया था इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन भाजपा गोवा फारवर्ड पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से एक गठबंधन कर पार्रिकर के नेतृत्व में सरकार बनाने में सफल हो गई थी। भाजपा की गोवा में सरकार बनने के बाद पार्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और गोवा के मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री का प्रभार संभालने के बाद उन्हें छह माह के अंदर विधानसभा के लिए निर्वाचित होना था। पार्रिकर के सामने कर्चाेरेम या पणजी विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे की पेशकश की गई और उन्होंने पणजी को चुना जिसे उनका गढ़ माना जाता है। पणजी और वालपोई सीट पर 23 अगस्त को उपचुनाव होगा। पणजी सीट से भाजपा के विधायक सिद्धार्थ कुनकोलीएंकर ने और वालपोई सीट से कांग्रेस के विश्वजीत राणे ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News