‘केक, छोटे- छोटे कदम और 1+1=3…’ परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, शेयर किया क्यूट सा पोस्ट
punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आखिरकार फैंस का इंतज़ार खत्म करते हुए एक बड़ी खुशखबरी सुनाई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति राघव चड्ढा के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। उन्होंने यह खबर सीधे शब्दों में नहीं, बल्कि बेहद खास और अनोखे अंदाज़ में साझा की है।
केक और '1+1=3' का अनोखा इशारा
परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एक खास केक दिख रहा है। इस केक पर नन्हे कदमों के निशान बने हुए हैं और उस पर लिखा है '1+1=3'। यह एक्ट्रेस का अनोखा तरीका है यह बताने का कि अब वे दो से तीन होने वाले हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस तस्वीर ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है।
<
>
वीडियो के साथ इमोशनल कैप्शन
तस्वीर के अलावा, परिणीति ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति राघव के साथ विदेश में घूमती नजर आ रही हैं। दोनों हाथ में हाथ डाले एक-दूसरे में खोए हुए टहल रहे हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक बेहद भावुक कैप्शन लिखा, “हमारी छोटी सी दुनिया रास्ते में है… बेहिसाब रूप से धन्य महसूस कर रही हूं।” उनके इस कैप्शन से फैंस को यकीन हो गया है कि वे गर्भवती हैं और जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।
दोस्तों और फैंस ने दी बधाई
परिणीति की इस पोस्ट पर उनके करीबी दोस्तों और फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है। उनकी दोस्त और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने सबसे पहले उन्हें बधाई दी। इसके अलावा कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में दिल और खुशी वाले इमोजी भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने लिखा कि वे बहुत खुश हैं और उनकी मदरहुड जर्नी को देखने के लिए उत्साहित हैं। फैंस ने इस कपल के लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भेजा और उनके स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की।