परेश रावल ने डा. कलाम को लेकर किया गलत ट्वीट, लोगों ने लगाई फटकार

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्ली: अपने ट्वीट को लेकर एक्टर और भाजपा सांसद परेश रावल अकार सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में किए ट्वीट को लेकर वह एक बार फिर लोगों के निशाने पर हैं। रावल ने पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का फोटो लगा एक कोट ट्वीट कर लिखा कि मुझे पाकिस्तान ने अपनी तरफ मिलाने की हर संभव कोशिश की।´ मुझे देश का हवाला दिया गया। मुझे इस्लाम का हवाला दिया गया। मुझे कुरान का हवाला दिया गया लेकिन मैंने अपनी मातृभूमि से कोई गद्दारी नहीं की। क्योंकि अपने कर्तव्य से हटना मेरे धर्म और देश दोनों के लिए एक बदनामी की बात होती।


रावल ने जो कोट लिखा वो डा. कलाम का नहीं है जिसे लेकर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई। एक यूजर ने लिखा कि इस गलत कोट को पोस्ट करने का क्या कारण था? एक अन्य यूजर ने लिखा कि हमें डाक्टर कलाम पर गर्व है, लेकिन तुम अपने ऐजेंडे को प्रचारित करने के लिए उनका उपयोग क्यों कर रहे हो। इस बात का प्रूफ दिखाइये कि यह बात उन्होंने कहां कही थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News