बेटे के नशे के लत से परेशान माता-पिता ने उठाया खौफनाक कदम, इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 06:18 PM (IST)

केरल : केरल के पथनमथिट्टा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे के नशे की लत से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि मृतक तिरुवल्ला निवासी राजू थॉमस जॉर्ज (69) और लेगी थॉमस (63) के शव उनकी कार के अंदर जलती हुई अवस्था में मिले। 

पुलिस ने बताया कि दंपति के घर से मिले एक सुसाइड नोट के अनुसार, उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वे अपने 39 वर्षीय बेटे की नशे की लत से परेशान थे। उनका बेटा वर्तमान में इडुक्की जिले के थोडुपुझा में एक निजी पुनर्वास केंद्र में भर्ती है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सुसाइड नोट में पुलिस के लिए एक संदेश लिखा गया है। इसमें दंपति ने अनुरोध किया है कि उनके बेटे को सरकारी संस्थान में भर्ती कराया जाए। इसके अलावा, उन्होंने अपनी संपत्ति अपनी बहू और पोती को सौंपने की बात भी कही है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News