दूसरे धर्म में शादी करने से भड़के माता-पिता, 2 महीने तक बेटी को जंजीरों में जकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 04:01 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के जालना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा बेटी को दो महीने तक उसके ही माता-पिता ने घर में जंजीरों से बांधकर रखा। यह घटना एक अंतरधार्मिक विवाह से संबंधित है, जिसे लेकर परिवार के लोग गुस्से में थे। शहनाज उर्फ सोनल (20) ने अपने पति से शादी की थी, जो एक अलग धर्म से था, और इस वजह से उसकी माता-पिता ने उसे न केवल मानसिक प्रताड़ना दी, बल्कि उसे शारीरिक रूप से भी जंजीरों से बांधकर घर में कैद कर लिया। शहनाज और उसके पति के बीच अंतरधार्मिक विवाह हुआ था, लेकिन इसका विरोध उनके परिवार द्वारा किया गया। दो महीने पहले शहनाज अपने छोटे बच्चे के साथ अपने माता-पिता से मिलने गई थी, और इस दौरान उसके माता-पिता ने उसकी वापसी को रोकते हुए उसे जंजीरों में बांध लिया। उनका कहना था कि शहनाज को उसका पति नहीं चाहिए और वह अपने धर्म के अनुसार जीवन जीने की कोशिश करें।

सास-ससुर की गुहार और कोर्ट का दखल

शहनाज के पति ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन उसे अपने माता-पिता से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद, मजबूर होकर उसने बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच में शिकायत की। कोर्ट ने तुरंत पुलिस को मामले में दखल देने का आदेश दिया। इसके बाद, पुलिस की एक टीम ने शहनाज के माता-पिता के घर पर छापा मारा और उसे जंजीरों से मुक्त किया।

कोर्ट और पुलिस का अहम कदम

पुलिस ने शहनाज और उसके बेटे को उसके पति के हवाले कर दिया। कोर्ट और पुलिस के इस कदम से शहनाज को अपने परिवार की क्रूरता से छुटकारा मिला, और अब वह अपने परिवार के साथ एक नया जीवन शुरू कर सकती है। पुलिस ने अभी तक शहनाज के माता-पिता के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन अगर शहनाज चाहती है तो कार्रवाई की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News