Pakistan Nuclear Sites: सिर्फ किराना नहीं, ये भी हैं पाकिस्तान के परमाणु अड्डे, देखें शहरों के नाम
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से जबाबी कार्रवाई की कोशिश हुई, तो भारतीय सेना ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कई सैन्य ठिकानों को टारगेट किया। इस दौरान एक बड़ा निशाना बना किराना हिल्स – जिसे पाकिस्तान की न्यूक्लियर साइट्स में से एक माना जाता है।
क्या हुआ किराना हिल्स में?
सरगोधा क्षेत्र में स्थित किराना हिल्स पर मिसाइल हमले की खबर के बाद हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि यह इलाका पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है। हालांकि, हमले में न्यूक्लियर हथियारों को कितना नुकसान पहुंचा, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कुछ अफवाहें ऐसी भी हैं कि वहां रेडिएशन फैलने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस प्रमाण सामने नहीं आया है।
सिर्फ किराना नहीं, और भी हैं पाकिस्तान के परमाणु अड्डे
यह एक भ्रांति है कि पाकिस्तान ने अपने सारे न्यूक्लियर हथियार एक ही जगह रखे हैं। हकीकत यह है कि किसी भी देश की तरह पाकिस्तान ने भी अपने परमाणु हथियारों को कई स्थानों पर फैला रखा है, ताकि रणनीतिक संतुलन बना रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार:
-
आको मिलिट्री बेस, सिंध प्रांत में स्थित, भारतीय सीमा से केवल 145 किमी दूर।
-
गुंजरावाला, पंजाब प्रांत का शहर, जहां मिसाइल भंडारण की बात सामने आई है, यह भारत से महज 60 किमी दूर है।
-
खुजदार, जहां अंडरग्राउंड गोदामों की मौजूदगी की बात कही गई है।
-
पानो अकिल, एक और अहम सैन्य ठिकाना, जहां खतरनाक मिसाइलें तैनात हैं।
असली स्थिति क्या है?
किसी भी देश के परमाणु ठिकानों की सही जानकारी जुटाना आसान नहीं होता। जो भी जानकारी सामने आती है, वह सैटेलाइट इमेज, खुफिया रिपोर्ट्स या मीडिया के अनुमान पर आधारित होती है। फिलहाल किराना हिल्स को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं, वे निश्चित तौर पर पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।