तामिलनाडु के नए CM बने पन्नीरसेल्वम, अम्मा के निधन के दो घंटे के भीतर ली शपथ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 03:48 AM (IST)

चेन्नई: अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता के निधन की घोषणा के दो घंटे बाद तेजी से राजनैतिक परिवर्तन के तहत उनके वफादार आे पन्नीरसेल्वम को राजभवन में एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

पन्नीरसेल्वम को राजभवन में राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर शपथ दिलाई। पन्नीरसेल्वम के बाद पिछली जयललिता कैबिनेट के सदस्य रहे कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली। राव ने पन्नीरसेल्वम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वह तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। इससे पहले वह वर्ष 2003 और 2014 में भ्रष्टाचार के दो अलग अलग मामलों में जयललिता के दोषी ठहराए जाने पर मुख्यमंत्री बने थे। 

 

PunjabKesari
73 दिनों से अस्पताल में भर्ती तामिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का सोमवार शाम निधन हो गया। जयललिता काफी दिनों से सांस और फेफड़ों में हो रही जकडऩ के कारण अस्पताल में भर्ती थी। जयललिता के निधन के बाद तामिलनाडु में 7 दिन का शोक घोषित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News