पंजाब यूनिवर्सिटी: एक ही कॉल पर होगी बिजली-पानी की समस्या दूर

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 05:37 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि): पी.यू. में एक फोन कॉल से बिजली और पानी की समस्या दूर होगी। पी.यू. प्रबंधन ने जल्द ही हैल्पलाइन नंबर जारी करने का प्रस्ताव तैयार किया है। हैल्पलाइन नंबरों को शुरू करने के लिए पी.यू. में सैटअप किया जाएगा। हैल्पलाइन नंबरों के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। हालांकि  इस प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही बैठकें कर काम शुरू कर दिया जाएगा।

कैंपस में अक्सर बिजली व पानी की समस्या आती है। बिजली जाने पर कैंपस की साइंस व अन्य लैब में किए जाने वाले एक्सपैरीमेंटस बीच में ही रुक जाते हैं। इसी तरह से पानी न आने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्मियों के दिनों में पानी व बिजली की समस्या गंभीर हो जाती है। इसके लिए पूटा ने एक प्रस्तावतैयार किया है।वहीं ,शिक्षक और स्टूडैंट बिजली और पानी की समस्या को कई बार उठा चुके हैं।

ताकि न जाए बिजली

वहीं कैंपस में बिजली न जाए इसके लिए चंडीगढ़ प्रशासन से पी.यू. प्रबंधन ने संपर्क साधा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News