पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान पर कसा तंज- ''हम चाइनीज़ चार्जर पर भरोसा नहीं करते, इन्होंने ने मिसाइल पर कर लिया''
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पाकिस्तान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि 'हम चाइनीज़ चार्जर पर भरोसा नहीं करते, पाकिस्तान ने मिसाइल पर कर लिया' हमारी बेटियों ने उन्हें घुसकर मारा है, अगर बेटों से पाला पड़ता तो क्या होगा?’ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर में हैं। यहां पर उन्होंने अपने दरबार में हिंदू राष्ट्र को स्थापित करने की मांग को दोहराया। इसी दौरान उन्होंने कहा कि "भारत हिंदू राष्ट्र होगा, तभी हिंदू सुरक्षित रहेंगे।"
पहलगाम हमले पर दी तीखी प्रतिक्रिया-
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पहलगाम हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कहा कि अब यह पुराना भारत नहीं है, बल्कि 2025 का नया भारत है जो घर में घुसकर मारता है। "धर्म पूछकर मारा गया... ये तो झांकी है, हल्दी-मेहंदी अभी बाकी है।"
धर्म पूछकर निर्दोषों को मारा गया-
अपने संबोधन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारा गया और यह धर्म विरोधियों ने किया, जिससे पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए कहा, "पाकिस्तान ने हमारी बहनों का सुहाग उजाड़ा, हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। ये तो झांकी है, हल्दी-मेहंदी अभी बाकी है।" यह बयान पाकिस्तान को सीधे तौर पर एक और बड़े जवाब की चेतावनी जैसा था।