पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मनाया 29वां जन्मदिन, भक्तों से मांगा ये खास गिफ्ट

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 02:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार, 4 जुलाई को अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु छतरपुर स्थित उनके गढ़ा गांव पहुंचे थे। यहां 'जय श्रीराम' और 'हिंदू राष्ट्र' के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। इस दौरान बागेश्वर सरकार ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र बनाने के अपने संकल्प को दोहराया। जन्मदिन से पहले हुए हादसे के कारण बड़े आयोजनों को रद्द किया गया था। हालांकि भक्तों ने सादगी के साथ उनका जन्मदिन मनाया।

जातिवाद मिटाने और हिंदुत्व फैलाने का प्रण

अपने जन्मदिन पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि जातिवाद और भेदभाव इस देश की सबसे बड़ी बीमारी है। इसे मिटाने के लिए वह गली-गली और गांव-गांव जाएंगे। उन्होंने प्रण लिया कि वे नुक्कड़-नुक्कड़ जाकर हिंदुओं को गले लगाएंगे और उनके अंदर हिंदुत्व का विचार भरेंगे। यह उनके मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

PunjabKesari

भक्तों से मांगा खास 'गिफ्ट'

बाबा बागेश्वर ने अपने जन्मदिन के मौके पर भक्तों से कोई भौतिक उपहार नहीं, बल्कि कुछ खास 'गिफ्ट' मांगे हैं। इन उपहारों में हिंदू राष्ट्र का संकल्प, जातिवाद से मुक्ति, धर्मांतरण पर पूर्ण विराम लगाना और भारत को विश्वगुरु बनाना शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने दुनिया में सनातनी पताका फहराने का आह्वान किया। बाबा ने यह भी कहा कि हमें कुछ ऐसा करना है कि भविष्य में कोई विश्व युद्ध की नौबत न आए।

ये भी पढ़ें- खुल गया राज़ ! बिलावल भुट्टो ने इशारों में बताया आतंकी मौलाना मसूद अजहर का ठिकाना, भारत को दिया ये चैलेंज

भक्तों का जोश हाई और नई यात्रा का ऐलान

बागेश्वर धाम पहुंचे भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। वे लगातार 'हिंदू राष्ट्र' के नारे लगा रहे थे और बाबा को अपना सबसे बड़ा मार्गदर्शक बता रहे थे। चेन्नई से भी बड़ी संख्या में भक्त बागेश्वर दरबार में पहुंचे थे और उन्होंने ऐलान किया कि जल्द ही बाबा का दरबार दक्षिण भारत में भी लगने जा रहा है। इससे साउथ में भी सनातन धर्म का प्रचार होने की उम्मीद है। बाबा ने इस जन्मदिन पर भक्तों के साथ अपनी एक पदयात्रा का भी ऐलान किया, जो बृज क्षेत्र में जाएगी। बाबा ने अपनी टीम के सदस्यों के बारे में भी स्पष्ट जानकारी दी और कुछ मिनटों के लिए भक्तों के बीच आकर अपना प्रण सुनाया और आगे के प्लान बताए।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला - "ट्रंप की टैरिफ डेडलाइन के सामने झुक जाएगी मोदी सरकार"

धीरेंद्र शास्त्री बने हिंदुत्व का बड़ा चेहरा

कुछ साल पहले तक धीरेंद्र शास्त्री की पहुंच केवल छतरपुर तक ही सीमित थी, लेकिन अब उनका प्रभाव पूरे विश्व में फैल गया है। धीरेंद्र शास्त्री अब कथा कहने के लिए बिहार, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड और गुजरात जैसे राज्यों में भी जाते हैं। पूरे देश में उनके लाखों भक्त फैले हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री के 'पर्चे' की चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है। लाखों-करोड़ों देशी-विदेशी भक्त उनसे 'पर्चा' पढ़वाना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया, फिजी, न्यूजीलैंड जैसे दूर देशों से भी लोग उन्हें कथा के लिए बुलाते हैं और करोड़ों रुपये खर्च कर दरबार सजाते हैं। हिंदुस्तान की सियासत में उनकी चर्चा उनके 'चमत्कार' से ज्यादा हिंदुत्व के प्रचार के लिए होती है, क्योंकि धीरेंद्र शास्त्री जहां भी जाते हैं, वहां हिंदु राष्ट्र की अलख जगाते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News