PAN कार्ड का गलत इस्तेमाल बढ़ा सकता है आपकी मुश्किलें!

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2017 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्लीः मोदी सरकार की ओर से नोटबंदी का ऐलान किए जाने के बाद 30 दिसंबर तक जिन लोगों ने पैन कार्ड का इस्तेमाल करके कैश का लेन-देन किया है उन्हें अब आयकर विभाग की ओर से नोटिस भेजा जा रहा है। कहा जा रहा है कि नाेटबंदी के बाद  कुछ लोग दूसरों का पैन नंबर इस्तेमाल करके कालाधन सफेद करने की कोशिश में लगे थे। इसलिए आयकर विभाग ने अब यह सुविधा दी है कि कोई भी व्यक्ति अपने पैन नंबर पर होने वाले ट्रांजेक्शन ऑनलाइन चेक कर सकता है।

ट्रांजेक्शन जांच के दायरे में 
आयकर विभाग ने स्वच्छ धन अभियान के तहत शुरुआती चरण में ऐसे 18 लाख लोगों के नाम निकाले हैं, जिनके खातों में कैश ट्रांजेक्शन और उनके टैक्स में बड़ा अंतर आ रहा है। जांच में तमाम लोग ऐसे भी मिले हैं जिन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि उनके पैन नंबर से कैश ट्रांजेक्शन किया गया है। यह मामला सामने आने पर आयकर विभाग और अलर्ट हो गया है। अगर किसी को यह लगता है कि उसके पैन नंबर के जरिए किसी ने फर्जीवाड़ा किया है और पैन नंबर का इस्तेमाल करके अपने पैसों का ट्रांजेक्शन किया है तो वह आयकर विभाग को ऑनलाइन इसकी डीटेल भेजकर शिकायत तक सकता है। आयकर विभाग खुद भी ऐसे लोगों को ईमेल और मैसेज भेजकर जानकारी मांग रहा है। अगर 10 दिनों के अंदर संबंधित व्यक्ति ऑनलाइन जवाब नहीं देता तो फिर विभाग उसके नाम पर नोटिस जारी करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News