Video:भारत से हारने के बाद फूटा पाकिस्तानियों का गुस्सा, बोले- "India I Love U.. हमारे खिलाड़ियों को तोपों के सामने बांधकर...."
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 03:32 PM (IST)

Islamabad: एशिया कप 2025 के रोमांचक फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। भारत में जश्न का माहौल है, जबकि पाकिस्तान में हार के बाद गुस्से और बौखलाहट का सैलाब उमड़ पड़ा। भारतीय खिलाड़ियों की शानदार खेलकुशलता ने पाकिस्तान की टीम और उसके समर्थकों को पूरी तरह शर्मसार कर दिया।यूट्यूबर शोएब चौधरी ने मैच के बाद पाकिस्तानी फैंस से बातचीत की। अधिकांश फैंस हार से नाराज थे और हारिस रऊफ व PCB पर भड़कते हुए आरोप लगाए।
एक फैन ने अपने खिलाड़ियों को गालियां निकालते हुए कहा कि India I Love U...बाप बाप ही होता है इनको जूते मारने चाहिए। एक अन्य पाक फैन ने कहा,"पाकिस्तान का भारत के हाथों हारना आदत बन गई है। इन्हें तोपों के सामने बांधकर सलामी देनी चाहिए।"कुछ ने तो टीम के स्वागत पर अंडे और टमाटर फेंकने की बात तक कही।कई फैंस ने हारिस रऊफ की गेंदबाजी को कमजोर बताया। एक फैन ने कहा, "रऊफ ने बिल्कुल भी पेशेवर गेंदबाजी नहीं दिखाई। अगर उन्होंने सही प्रदर्शन किया होता तो मैच जीत सकते थे।"
Another new meme for social media..#AsiaCup #PCB pic.twitter.com/0oJ3mjVhFU
— 𝔻𝕣. 𝕊 ℕ𝕒𝕣𝕒𝕪𝕒𝕟𝕒𝕟 🇮🇳 (@Shiv_Narayans) September 29, 2025
दूसरे फैन ने कहा, "मैच एंटरटेनिंग था, लेकिन भारत ने दबाव में बेहतर खेल दिखाया।" पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज वसीम अकरम ने भी भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा की तारीफ की। तिलक ने 41 गेंदों में अर्धशतक और अगले 12 गेंदों में 19 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल थे, जिनमें से एक आखिरी ओवर में भी लगा।
पाकिस्तान क्रिकेट फैन ने कहा “हारिस रउफ छक्के न खाता तो जीत जाते”
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) September 29, 2025
Pakistani fan holds Haris Rauf responsible for defeat in Asia Cup 2025 final#AsiaCup2025 #IndiaVsPakistan #INDvPAK #AsiaCupFinal #IndiaWins #CricketFever pic.twitter.com/XYlfhoXOIk
पाक मीडिया का रिएक्शन
पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया ने अपनी टीम की गलतियों को स्वीकार करने की बजाय भारत पर राजनीति खेल में लाने का आरोप लगाया।विश्लेषकों का कहना है कि पाकिस्तान अपनी हार को छुपाने और खुद की नाकामी पर ध्यान नहीं देने के लिए भारत पर राजनीतिक आरोप लगाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है।
- द डॉन ने लिखा, "क्रिकेट में फिर राजनीति घुसी, भारत ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर विवाद खड़ा किया।"
- जियो न्यूज ने इसे "भारत का नया ड्रामा" बताया।
- द न्यूज इंटरनेशनल ने टिप्पणी की, "विवादों से घिरे फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया।"
- जियो टीवी ने लिखा, "भारत ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर नया विवाद खड़ा किया।"
Na kare janabb mehnga LED hai#IndianCricket#AsiaCup pic.twitter.com/7116pZO5Mt
— Meme Supplier (@ImMemesupplier) September 28, 2025