बड़ा खतरा: भारत के इन कई जिलों में चल रही पाकिस्तानी सिम, देश अलग लेकिन नेटवर्क कैसे मुमकिन?
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 10:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क। यह सुनकर आपको हैरानी हो सकती है लेकिन यह सच है कि भारत के कुछ सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तानी मोबाइल सिम कार्ड काम कर रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान से सटे भारतीय शहरों के कुछ किलोमीटर अंदर तक पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल पहुंचते हैं। इस वजह से तस्कर और अन्य असामाजिक तत्व इन सिम कार्डों का इस्तेमाल करके सुरक्षा एजेंसियों को आसानी से चकमा दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे अलग देश होने के बावजूद पाकिस्तानी सिम भारत में काम करते हैं।
इन भारतीय जिलों में आते हैं पाकिस्तानी नेटवर्क
भारत के कई जिले ऐसे हैं जो पाकिस्तान के साथ लंबी सीमा साझा करते हैं। इन सीमावर्ती इलाकों में कुछ दूरी तक पाकिस्तानी मोबाइल नेटवर्क की पहुंच देखी गई है। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद राजस्थान के जैसलमेर जिले से खबरें आई थीं कि वहां पाकिस्तानी नेटवर्क 3 से 4 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में आ रहे थे। इन नेटवर्क का इस्तेमाल करके पाकिस्तानी लोकल सिम कार्ड से भारत के अंदर भी बातचीत की जा सकती है। हालांकि जैसलमेर प्रशासन ने इनके उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जैसलमेर के अलावा अमृतसर, श्रीगंगानगर, सांबा, कठुआ, जम्मू, राजौरी और पुंछ जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पाकिस्तान के मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल देखे गए हैं।
देश अलग, नेटवर्क कैसे मुमकिन?
रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत किसी भी मोबाइल नेटवर्क की सीमा दूसरे देश की सीमा के 500 मीटर अंदर तक जा सकती है। हालांकि आरोप है कि पाकिस्तान इस अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है और उसके मोबाइल सिग्नल भारतीय सीमा में काफी अंदर तक आते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
साल 2012 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने अपनी नापाक साजिशों के तहत भारत के सीमावर्ती जिलों जैसे जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और गंगानगर के पास मोबाइल टावर स्थापित कर रखे हैं। उस समय इन टावरों के सिग्नल 15 से 20 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में पहुंचते थे लेकिन अब रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी सीमा घटकर 3 से 4 किलोमीटर तक रह गई है। इस तरह अलग देश होने के बावजूद पाकिस्तानी सिम कार्डों को भारत में नेटवर्क मिल जाता है।
आपको यह भी बता दें कि भारत में पाकिस्तानी सिम कार्ड का उपयोग करना पूरी तरह से गैरकानूनी है। यदि कोई व्यक्ति भारत में पाकिस्तानी सिम कार्ड का उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करता है। सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी नेटवर्क की मौजूदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई