Breaking: LoC पर रात के अंधेरे में पाक की नापाक हरकत, पाकिस्तानी सेना ने लीपा घाटी में तोड़ा सीजफायर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 02:29 PM (IST)
नेशनल डेस्क: LoC पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। सीमा पर पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर से नापाक हरकत की गई है। पाक सेना ने 26 और 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर की लीपा घाटी में भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और मोटार्र दागे। यह गोलीबारी बिना किसी उकसावे के की गई थी।
भारतीय सेना ने दिया 'मुँहतोड़ जवाब'
पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत के जवाब में भारतीय सेना ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सैनिकों ने पूरी ताकत से गोलीबारी का जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई के बाद नियंत्रण रेखा पर तनाव काफी बढ़ गया है।
