पाकिस्तान को 22 मिनट में सिखाया सबक, तहस - नहस किए आतंकी ठिकाने: सीएम योगी आदित्यनाथ
punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना को पूरे पाकिस्तान को सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे और सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों को तहस-नहस करके उसे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। मुख्यमंत्री यहां करगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित ‘करगिल विजय शहीद दिवस-2025' कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान और इसके आतंकियों ने पुलवामा में 22 निर्दोष यात्रियों की जान ले ली। इसके बाद भारतीय सेना को पूरे पाकिस्तान को सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे और सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों को तहस-नहस कर दिया।” उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पुलवामा में दुस्साहस करने वालों को कीमत चुकाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को देखकर पाकिस्तान अमेरिका की शरण में पहुंचा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक मोर्चे पर कई देशों से लड़ रहा था, लेकिन इसके बावजूद भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान की एक नहीं चली और अंत में पाकिस्तान को समर्पण के लिए मजबूर होना पड़ा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘कुछ लोग सत्ता में आने के बाद परिवारवाद के सहारे जातिवाद से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने का काम करते हैं। जब भी हम ऐसी प्रवृत्ति के लोगों के चंगुल में फंसते हैं, तो हमें बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हमारे पास योद्धाओं, वैभव और बुद्धि की कमी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों ने अपने हित के लिए देश को बांटने का काम किया।” उन्होंने कहा, “आज भी कुछ राजनीतिक दल बांटने का काम कर रहे हैं। उस दौरान भी विभाजन हमारी कमजोरी थी। फिर से हमें विभाजन से बचने की आवश्यकता है। हमें ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' को समर्थ और सशक्त बनाने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि करगिल विजय दिवस का संदेश भी यही है। उन्होंने कहा कि जिन वीर सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है, उनसे यही प्रेरणा मिलती है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के माध्यम से एक सशक्त और समर्थ देश की परिकल्पना को साकार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है क्योंकि इस दिन भारत ने ‘ऑपरेशन विजय' के तहत पाकिस्तान को धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था।
उन्होंने कहा, “हम भारत के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं। ये दिन भारत की सेना के शौर्य का भी प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि करगिल युद्ध पाकिस्तान ने भारत पर थोपा था जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे वीर जवानों ने दिया। उन्होंने कहा कि पहाड़ियों पर घुसपैठ की सूचना मिली जिसके बाद हमले से जुड़ी गलतफहमी को दूर करने के लिए देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन करगिल विजय की घोषणा वाजपेयी ने की थी। योगी आदित्यनाथ ने युद्ध में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के प्रति प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए कहा, “हमारा जवान किसी भी युद्ध या सीमा की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है, तो राज्य सरकार की ओर उसके परिवार को आज 50 लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। साथ ही उस परिवार के एक सदस्य की नौकरी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की है।” उन्होंने कहा, “इसके अलावा 2017 से हमारी सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि शहीद होने वाले जवान की स्मृति को संजोने के लिए जिस गांव, नगर, कस्बे का वह जवान होगा, वहां पर एक भव्य स्मारक, संस्थान या किसी मार्ग का नामकरण उस जवान के नाम पर किया जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस बल में अग्निवीरों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और महापौर सुषमा खर्कवाल ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।