भारत-अमेरिका के घातक फाइटर जेट के सौदे से बौखलाया पाकिस्तान, कहा- ये अच्छा नहीं होगा

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 04:48 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका भारत को F-35 फाइटर जेट बेचता है तो इससे दक्षिण एशिया में सैन्य असंतुलन बढ़ जाएगा। इस फैसले से क्षेत्र की रणनीतिक स्थिरता पर नकारात्मक असर पड़ेगा, जो शांति के लिए खतरे की बात है। शफकत अली खान ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारत को F-35 जेट बेचना एकतरफा, भ्रामक और कूटनीतिक दृष्टि से गलत कदम होगा।
PunjabKesari
यह घटना उस समय सामने आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह भारत को F-35 स्टील्थ फाइटर जेट बेचने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को अपने सबसे आधुनिक और ताकतवर F-35 जेट देने के लिए तैयार है। इस प्रस्ताव से पाकिस्तान को कड़ी आपत्ति है।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अगर यह डील पूरी होती है तो इससे दक्षिण एशिया में सैन्य असंतुलन का खतरा होगा। उनका मानना है कि यह कदम क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए सही नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका का यह फैसला एकतरफा और कूटनीतिक मानदंडों के खिलाफ है।
PunjabKesari
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच हुई बातचीत में पाकिस्तान को आतंकवाद बढ़ावा देने के लिए फटकार भी लगाई गई। संयुक्त बयान में कहा गया कि पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपने क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादियों के लिए न होने दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News