जम्मू कश्मीर के अस्पताल में अपने आतंकी की मौत पर भड़का पाकिस्तान, भारतीय राजनयिक किया तलब
punjabkesari.in Tuesday, Sep 06, 2022 - 03:12 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने जम्मू कश्मीर के एक अस्पताल में अपने एक आंतकवादी कथित तौर पर पाकिस्तानी नागरिक की कथित हत्या को लेकर विरोध दर्ज कराने के लिए सोमवार को यहां भारतीय दूतावास के प्रभारी को तलब किया। तबाराक हुसैन नाम के पाकिस्तानी नागरिक ने सेना की एक चौकी पर हमला करने के लिए जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की थी। भारत में अधिकारियों ने कहा कि हुसैन लश्कर ए तैयबा आतंकी संगठन का एक प्रशिक्षित सदस्य था और पाकिस्तानी सेना का एजेंट था।
उसने 21 अगस्त को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की थी और वह भारतीय सैनिकों की कार्रवाई में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्होंने कहा कि बाद में उसे राजौरी स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी सर्जरी की गई। इस दौरान सैनिकों ने उसकी जान बचाने के लिए तीन यूनिट रक्तदान भी किया, लेकिन तीन सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई।
भारतीय थल सेना के अधिकारियों ने बताया कि पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) स्थित कोटली के सब्जकोट निवासी हुसैन का शव सोमवार को पाकिस्तान को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि दो दशकों से भी अधिक समय में यह पहला उदाहरण है जब पाकिस्तान ने किसी आतंकी का शव स्वीकार किया है। इस्लामाबाद में, विदेश कार्यालय ने कहा कि उसने भारतीय राजनयिक को तलब किया और हुसैन की न्यायेतर ‘‘हत्या'' को लेकर विरोध दर्ज कराया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

आज का पंचांग- 22 सितंबर, 2023

Mathura News: ‘रावण’ को स्वामी प्रसाद मौर्य की जाति का बताकर बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री, लंकेश भक्त मंडल ने कहा- ‘मानहानि का कराएंगे केस’