पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने पहलगाम हमले बाद उगला जहर, भारत ने X अकाउंट किया बैन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 02:06 PM (IST)

International Desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में  22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ का 'X' (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया है। आसिफ हमले के बाद लगातार भारत विरोधी बयान दे रहे थे और सैन्य हमले की आशंका जताकर उकसाने की कोशिश कर रहे थे।

 

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए ख्वाजा आसिफ की उस स्वीकारोक्ति को उजागर किया जिसमें उन्होंने खुद माना कि पाकिस्तान ने सालों से आतंकवाद को पनाह और संसाधन दिए। भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योजना पटेल ने कहा कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं, बल्कि पाकिस्तान की असली सच्चाई है।

 
भारत सरकार ने भारत विरोधी और भड़काऊ कंटेंट के लिए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगाया है। इनमें डॉन, जियो, बोल टीवी, समा टीवी के साथ शोएब अख्तर और अन्य पत्रकारों के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। ये चैनल झूठी व भ्रामक सूचनाएं फैला रहे थे। भारत ने पहलगाम हमले को लेकर बीबीसी इंडिया की रिपोर्टिंग पर आपत्ति जताई है। सरकार ने एक पत्र में कहा कि बीबीसी की रिपोर्ट आतंकवाद की गंभीरता को कम आंकती है और घटना के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News