सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने की भारत की योजना से पाकिस्तान को लगी मिर्ची

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 06:38 PM (IST)

इंटरनेशलन डेस्कः दुनिया के सबसे ऊंचे जंग के मैदान सियाचिन को भारत पर्यटकों के लिए खोलना चाहता है। मगर पाकिस्तान इस योजना को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। करीब 19 हजार फीट पर मौजूद सियाचिन को पर्यटकों के लिए खोलने की योजना को पाकिस्तान ने गुरुवार को नकार दिया है।

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र सियाचिन एक विवादित क्षेत्र है और भारत इसे पर्यटकों के लिये नहीं खोल सकता। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने भारत द्वारा सियाचिन को पर्यटकों के लिये खोले जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भारत ने बलपूर्वक सियाचिन ग्लेशियर पर कब्जा किया है और यह एक विवादित क्षेत्र है। भारत इसे पर्यटकों के लिये कैसे खोल सकता है?"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 21 अक्टूबर को कहा था कि भारत सरकार ने पर्यटन के लिये सियाचिन आधार शिविर से लेकर कुमार चौकी तक पूरे क्षेत्र को खोलने का फैसला किया है। फैसल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान इस मामले में भारत की ओर से कुछ भी अच्छा या सकारात्मक होने की उम्मीद नहीं कर रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News