PM मोदी की जीत पर बदला PAK का रुख, सुषमा स्वराज के प्लेन के लिए खोला एयरस्पेस

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत में एक बार फिर मोदी सरकार के आने के बाद पाकिस्तान के रुख मेें काफी बदलाव आ गया है। पाकिस्तान ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए अपने हवाई मार्ग खोल दिए। सुषमा स्वराज ने एससीओ की बैठक में भाग लेने के लिए किर्गिजस्तान की राजधानी बिश्केक जाना था, इसके लिए पाकिस्तान की हवाई सीमा से होकर गुजरना पड़ना था, जिसके लिए पाकिस्तान ने सुषमा के विमान को गुजरने की अनुमति दे दी।

वहीं गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोकसभा रुझानों पर ही नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं। उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख हो गए हैं। तनावपूर्ण माहौल के बीच पाक ने भारत के लिए हवाई सीमा बंद कर रखा है लेकिन अब पाकिस्तान अपने रुख में नरमी के संकेत दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News