पाकिस्तान का दावा, जाधव के पास था मुस्लिम नाम वाला पासपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 06:36 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा को एेसे ‘विश्वसनीय’ और ‘स्पष्ट’ साक्ष्य के आधार पर सुनाई गई है जिससे जासूसी एवं विध्वंसक गतिविधियों में उसकी संलिप्तता साबित होती है। उसने यह भी कहा कि भारत-पाक संबंधों में ‘बढ़ते संकट’ को खत्म करने के लिए अधिक सक्रिय कूटनीति की जरूरत है।

Why would an innocent person possess 2 passports,one with Hindu&other a Muslim name?:Sartaz Aziz,Adviser to Pak PM on Foreign Affrs #Jadhav pic.twitter.com/5Yrdxuozhr

भारत के आरोप गलत: अजीज
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि 46 वर्षीय जाधव के खिलाफ सुनवाई के दौरान कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया। अजीज ने कहा, ‘‘भारत अपनी प्रतिक्रिया के जरिए हालात को और गंभीर बना रहा है। जाधव बलूचिस्तान में पकड़ा गया था, भारत को यादव के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि जाधव के पास दो पासपोर्ट थे।इसमें एक मुसलमान नाम से जबकि दूसरा हिंदू के नाम पर है। 

जाधव को कानूनी सहायता भी प्रदान की गई
उन्होंने कहा कि जाधव के खिलाफ विस्तृत सुनवाई की गई और साक्ष्य अधिनियम एवं मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान रिकॉर्ड कराने सहित सभी संबंधित कानूनों का अनुसरण किया गया। जाधव को कानूनी सहायता भी प्रदान की गई। अजीज ने कहा, ‘‘सजा उस विश्वसनीय और स्पष्ट साक्ष्य के आधार पर सुनाई गई है जिससे जासूसी एवं विध्वंसक गतिविधियों में उसकी संलिप्तता साबित होती है।’’  उन्होंने जाधव को सजा सुनाए जाने को लेकर भारतीय प्रतिक्रिया की निंदा की और आगाह किया कि इससे ‘लोगों के बीच शत्रुता बढ़ेगी।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News