PAK उच्चायुक्त बासित ने कहा, हम भारत के साथ लगातार युद्ध जैसे हालात नहीं चाहते

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 09:48 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दे गंभीर हैं, जिन पर बात होनी चाहिए। बासित ने कहा कि हम दो देशों के बीच गंभीर समस्याएं हैं, हम उनसे भाग नहीं सकते।' साथ ही उन्होंने कहा कि मुद्दों पर व्यापक बातचीत के लिए उनकी सरकार तैयार है लेकिन इसके लिए भारत को भी तैयार होना पड़ेगा। बासित ने कहा कि पाकिस्तान लगातार युद्ध जैसी स्थिति में नहीं रहना चाहता। हमारा रुख सकारात्मक है लेकिन इसके लिए दोनों को आगे आना होगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा रिश्तों को सुधारने के लिए आगे बढ़ने की बात करते हुए अब्दुल बासित ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम अपना मन बना लें कि हमें यथास्थिति में बने रहना है या अपने रिश्तों में नई शुरुआत लानी है। उल्लेखनीय है कि इस साल जनवरी में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ये कहते हुए दोनों देशों के बीच किसी भी तरह बातचीत पर रोक लगा दी कि पहले पाकिस्तान इसके खिलाफ एक्शन ले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News