PAK की करतूत पर बाेलने से बचते दिखे अब्दुल बासित(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2017 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान के सैनिकों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पूंछ में शहीद हुए 2 भारतीय सैनिकों के शवाें को क्षत-विक्षत करने की घटना से पूरे देश में अाक्राेश का माहाैल है। जवानों के शवाें के साथ की गई इस बर्बरता के बारे में जब भारत में पाक उच्चायुक्त (हाई कमिश्नर) अब्दुल बासित से बात करने की काेशिश की गई तो वह इन सवालाें से बचते दिखे। बासित ने सवालाें के जबाव देने की बजाय अपनी गाड़ी आगे बढ़वा दी। 

देखें वीडियाेः-

 


जवानों के शवों के साथ की इस बर्बरता को भारतीय सेना ने ‘घृणित कार्य’ करार देते हुए कहा कि इसका माकूल जवाब दिया जाएगा। वहीं, रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा, शहीद जवानों की कुर्बानी बर्बाद नहीं जाएगी। पुंछ के कृष्‍णा घाटी सेक्‍टर में हमारे दो जवान मार दिए गए और उनके शवों को हमारे पड़ोसियों ने क्षत-विक्षत कर दिया। यह निंदनीय और अमानवीय कार्रवाई है। ऐसे हमले युद्ध के दौरान नहीं होते, शांति की तो बात छोड़ दीजिए। सैनिकों के शव को क्षत-विक्षत करना बर्बरता की पराकाष्‍ठा है। भारत सरकार इसकी कड़ी निंदा करती है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News