कंगाल पाकिस्तान ने फिर दिखाई हेकड़ी, भारतीय विमानों पर हवाई क्षेत्र पाबंदी और बढ़ाई
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 02:31 PM (IST)

Islamabad: कंगाल पाकिस्तान ने एक बार फिर हेकड़ी दिखाते हुए बुधवार को घोषणा की कि भारतीय विमानों पर उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश की पाबंदी को एक महीने और बढ़ाकर 23 सितंबर तक कर दिया गया है। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (CAA) ने इसके लिए एक नया नोटम (Notice to Airmen – NOTAM) जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार, यह प्रतिबंध भारत के सैन्य और नागरिक दोनों विमानों पर लागू रहेगा।
किन विमानों पर लागू है प्रतिबंध
- सभी भारतीय एयरलाइनों के वाणिज्यिक विमान
- भारत सरकार या निजी कंपनियों के स्वामित्व वाले विमान
- भारत द्वारा पट्टे पर लिए गए सैन्य और नागरिक विमान
- इन सभी श्रेणियों को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं होगी।
यह पाबंदी सबसे पहले 23 अप्रैल को लगाई गई थी, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और सैन्य टकराव बढ़ गया था। उस समय पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारतीय विमानों को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने से रोक दिया था। इसके बाद यह प्रतिबंध हर महीने नवीनीकृत किया जा रहा है और अब इसे 23 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। a
इस फैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी उड़ानों पर तो पहले से ही रोक है, लेकिन अब भारतीय एयरलाइनों को यूरोप, अमेरिका और खाड़ी देशों के लिए उड़ानों में लंबे मार्ग अपनाने होंगे। उड़ान समय बढ़ने से यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा अवधि झेलनी पड़ सकती है। एयरलाइनों पर ईंधन लागत का बोझ बढ़ेगा, जिसका असर टिकट कीमतों पर भी पड़ सकता है।