क्रिकेट जगत से आई दुखद खबर: भीषण गर्मी में 40 ओवर फील्डिंग, मैच खेलते हुए क्रिकेटर की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 03:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: क्रिकेट जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक क्लब मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान की मौत हो गई। 40 साल से अधिक उम्र के जुनैद मैच के दौरान अचानक बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

भीषण गर्मी में खेलते हुए बिगड़ी तबीयत
शनिवार को जब जुनैद अपने क्लब ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के लिए मैच खेल रहे थे, तब एडिलेड में तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। उन्होंने लगभग 40 ओवर तक फील्डिंग की, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। शाम करीब 4 बजे, जुनैद अचानक मैदान पर गिर पड़े। तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

रमजान के दौरान रख रहे थे रोजा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुनैद रमजान के दौरान रोजे रख रहे थे, लेकिन उन्होंने मैच के दौरान पानी पिया था, क्योंकि इस्लामिक नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अस्वस्थ महसूस करता है, तो उसे रोजे के दौरान पानी पीने की अनुमति होती है।

क्रिकेट क्लब और साथियों ने जताया शोक
उनके क्लब ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, "हम अपने स्टार खिलाड़ी जुनैद के निधन से बेहद दुखी हैं। मैच के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, लेकिन पैरामेडिक्स की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमारा समर्थन उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News