पुंछ में पाक का संघर्षविराम उल्लंघन , रॉकेट लॉन्चर से सैन्य शिविर को बनाया निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 04:21 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे कृष्णा घाटी सेक्टर में सैन्य शिविर पर रॉकेट लॉन्चर से दो गोले दागकर पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। नाम न जाहिर करने का अनुरोध करते हुए अधिकारी ने कहा कि भारतीय सैनिकों की तरफ से सीमा के दोनों तरफ नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जानबूझकर उकसावे की इस घटना का जवाब नहीं दिया गया। 

PunjabKesari


उन्होंने कहा कि रॉकेट को कृष्णा घाटी सेक्टर के झूलास इलाके में सैन्य शिविर को निशाना बनाकर दागा गया। सुबह करीब साढ़े दस बजे हुए इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है।   उन्होंने कहा,  पाकिस्तान कश्मीर एकजुटता दिवस मना रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए जान-बूझकर उसने भारतीय सेना को कड़ी प्रतिक्रिया के लिये भडक़ाने की कोशिश के तहत यह रॉकेट दागे। सीमा के दोनों तरफ नागरिकों की रैलियों के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई में आम लोगों के जान-माल के नुकसान की आशंका थी।  पाकिस्तान की तरफ से आज किये गए संघर्ष विराम उल्लंघन से सीमा पर बीते कई दिनों से चली आ रही शांति भंग हो गई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News