नवाज की सलाह भारत- चीन नजदीकियों से सबक ले पाक

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 02:38 PM (IST)

इस्लामाबादः भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री  प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि अगर वो सत्ता में होते तो देश को नई उंचाइयों पर ले जाते। पीएम मोदी के चीन दौरे पर जाने को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में शरीफ ने नसीहत देते हुए कहा कि दोनों देश एक दूसरे के करीब आ रहे हैं लेकिन हम बीते समय से भी (भारत-पाकिस्तान) सबक नहीं ले रहे हैं।
PunjabKesari
इस्लामाबाद में कोर्ट के बाहर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए शरीफ ने कहा, जब वो सत्ता में थे तो उनकी सरकार ने पाकिस्तान को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया था। पूर्व पीएम शरीफ ने सवालिया लहजे में कहा, हम नया पाकिस्तान बनाना चाहते थे लेकिन किसी ने हमें काम नहीं करने दिया।

गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक में नाम आने के बाद पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ को अयोग्य घोषित कर दिया जिसके बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा। रविवार को लाहौर में पाकिस्तानी तेहरिक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की रैली की आलोचना करते हुए शरीफ ने कहा, लोगों को पिछले कई सालों से सिर्फ इमरान खान के खोखले दावे ही सुनने को मिल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News